फिलिस्तीनी कवि समीह अल कासिम की तीन कविताएं

समीह अल कासिम- फिलीस्तीनी-इजाराइली कवि, नाटककार एवं उपन्यास लेखक। अरबी भाषा के आधुनिक कवियों में अग्रगण्य। करीब 70 पुस्तकों के लेखक जिनमें अनेक मशहूर कविता संग्रह भी शामिल। समीह अल कासिम की गिनती फिलिस्तीनी राष्ट्रीय संघर्ष के कवि के रूप में भी होती है। वे अपने को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिरोध के कवि के रूप में देखते थे। उन्होंने वियतनाम युद्ध, लैटिन अमेरिकी संघर्ष और अमेरिका के नागरिक अधिकार आंदोलन जैसे विषयों पर भी कविताएं लिखी हैं।

Blog at WordPress.com.

Up ↑